वेब साईट समिति
वैबसाईट समिति:- अभी सभा की वेबसाइट wwww.bhargavasamajglobal.com पर जानकारियाँ पुरानी हैं।
आवश्यकता है इसे update रखना। इसको प्रभावशाली एवं रोचक बनाना है, जिससे देखने वाले प्रभावित एवं पुलकित हो सकें। सभा का इतिहास, जाति के पूर्वजों, हमारे रीति-रिवाज, विवाह योग्य युवक-युवतियों की सूची, नगरों की डायरेक्टरी तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हेतु वेबसाइट के आलेखों में उत्तमता लाना है।
भार्गव पत्रिका वैबसाइट पर बहुरंगी रहती है। वैबसाइट को सुन्दर एवं उपयोगी बनाने हेतु योजना बनाकर उन्हें कार्यान्वित करवाना। अधिवेशन पंजीकरण की सूचना इत्यादि एवं अग्रिम बुकिंग आॅन-लाइन करने की आवश्यकता है।
साभार - अखिल भारतीय भार्गव सभा