विवाह परामर्श समिति
विवाह परामर्श समिति:- विवाह योग्य युवक/युवतियों के पंजीकरण को भार्गव पत्रिका एवं इंटरनेट से प्रचारित करना। सभी स्थानीय सभाओं को उनके अपने नगर एवं आसपास के नगरों के युवक-युवतियों के बाॅयोडेटा उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित करना। विवाह परामर्श शिविर का आयोजन वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर एवं अन्य स्थलों में कराना। अध्विेशन के समय युवक-युवतियों का परिचय कार्यक्रम रखना। भार्गव सभा द्वारा प्रकाशित आदर्श विवाह पद्धति ‘रीति संग्रह’ में समाज को पिफजूल खर्ची एवं दिखावा रोकने तथा दिन में विवाह करने के लिये प्रेरित करना। सामूहिक विवाह की सोच को साकार करवाना।
साभार - अखिल भारतीय भार्गव सभा