वरिष्ठ नागरिक पुनर्स्थापना समिति
वरिष्ठ नागरिक पुर्नस्थापना समिति:- अलवर स्थित भूमि पर आगामी दो वर्ष में भवन बनने की सम्भावना है। इस
कार्य के लिए प्रारम्भिक योजना बनाकर सदस्यों के विचार लिये जाने हैं। वरिष्ठ नागरिक गृह के लिये infrastructure, नियम, व्यवस्था, संचालन, देय शुल्क जैसे विषयों पर निर्णय लेना है। गृह पूर्णतः आर्थिक रूप से स्वावलम्बी हो। इसके लिए रहने, भोजन एवं essential सेवाओं हेतु क्या धन प्रत्येक resident को देय होगा, इसे निश्चित करना है।
साभार - भार्गव जाति का इतिहास