शिक्षा समिति
शिक्षा समिति:- समाज के आर्थिक रूप से कमजोर (10,000 रुपये प्रति माह से कम आय वाले) परिवारों के
विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता के रूप में छात्रावृत्ति देने की भरसक व्यवस्था करती है।साथ ही शिक्षा के प्रचार, व्यक्तित्व विकास, उत्तम शिष्टाचार हेतु निरन्तर प्रयासरत रहती है।प्रत्येक कक्षा में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को वार्षिक अध्विेशन पर पुरस्कृत भी किया जाता है।शिक्षा हेतु छात्रावृत्ति के रूप में वर्ष 2014-15 में लगभग 11 लाख रुपये सभा द्वारा दिये गये हैं।
कक्षा अनुसार छात्रावृत्ति की राशिः-
क्रम मद प्रतिमाह
1. कक्षा 1 से 8 तक 500/-
2. कक्षा 9 से 12 तक 600/-
3. स्नातक स्तर ;हतंकनंजमद्ध 800/-
4. परास्नातक स्तर ;चवेज.हतंकनंजमद्ध 1000/-
5. डिप्लोमा, पोलीटेक्नीक 1000/-
6. बी.टैक., बी.आर्क., बी. फार्मा, इण्टीग्रेटेड एल.एल.बी. 2000/-
साभार - अखिल भारतीय भार्गव सभा