समाज कल्याण समिति
समाज कल्याण समिति:- इस समिति का कार्य विभिन्न
स्थानों में रहने वाले जाति के जरुरतमंद परिवारों से सम्पर्क कर
उनकी पूरी जानकारी एकत्रा कर सभा से सहायता हेतु उनकी
संस्तुति करना है। इसके अतिरिक्त समिति के ध्येय को प्राप्त करने
हेतु अन्य अनेक कार्य भी इस समिति को करने हैं।
समाज के निराश्रितों, विध्वाओं, अपाहिजों, रोगियों एवं अभावग्रस्त
वृ(जनों को 1500 रुपये तथा उनके प्रत्येक आश्रित को 400
रुपये प्रतिमाह राशि अखिल भारतीय भार्गव सभा द्वारा दी जाती है।
‘श्रीमन् नारायण कोष’ से प्रत्येक आश्रित परिवार को 1500 रुपये
दशहरा-दीपावली एवं 500 रुपये होली पर उपहार स्वरूप भेजा
जाता है। इन परिवारों को कन्या विवाह हेतु भी सहायता दी जाती है।
इन कल्याणकारी कार्यों हेतु अखिल भारतीय भार्गव सभा ने वर्ष
2014-15 में लगभग 22 लाख रुपये व्यय किये हैं।
कमजोर वर्ग के चहुमुखी विकास एवं उन्हें स्वावलम्बी बनाने हेतु
भी यह समिति प्रयास करती है। समाज के समर्थ एवं सक्षम
परिवारों से दान इकट्ठा करना भी इसका कार्य है।
साभार - अखिल भारतीय भार्गव सभा
कार्यवाही विवरण