हेरिटेज उपसमिति
हैरिटेज समिति:- जाति के अतीत की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक सम्पदा से समाज को परिचित कराना
एवं भविष्य हेतु सुरक्षित करवाना। महर्षि भृगु, भगवान परशुराम, महर्षि च्वयन, सम्राट हेमचन्द्र, सन्त चरणदास इत्यादि महापुरुषों के जीवन परिचय एवं कृतित्व के विषय में जानकारी उपलब्ध कराना। ध्रोहरों के रखरखाव हेतु, योजनाब( कार्य करना। विशेष आयोजित कार्यक्रमों हेतु दान राशि एकत्रा कर व्यवस्था करना।
साभार - अखिल भारतीय भार्गव सभा