वित्त सलाहकार समिति
वित्तीय सलाहकार समिति:- इस समिति का मुख्य कार्य सभा की चल सम्पत्तियों एवं विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय
को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से रखना तथा उपयोग करना है। इस समिति के कार्यों में धन को एकत्रित करने एवं सभा को धन के सदुपयोग हेतु अपनी सलाह देना है। सभा की वर्तमान लेखा-जोखा की नीति में अपने सकारात्मक सुझाव एवं स्वीकृत होने पर उसके कार्यान्वयन की पूरी जिम्मेवारी तथा सभा में स्थापित विभिन्न निधियों के उपयोग में दानदाता के निर्देशानुसार अनुपालन करवाना एवं नयी निधियों की स्थापना करवाना इस समिति के कार्य क्षेत्र में आता है। सभा के आगामी वर्षों के लिए दूरदृष्टि दस्तावेज ; (vision document )तैयार करना तथा उसे पूरा करने हेतु योजना बनाना और क्रियान्वयन हेतु प्रयास करना समिति का कार्य है।
साभार - अखिल भारतीय भार्गव सभा