कैरियर एवम् युवा विकास समिति
कैरियर डेवलेपमेन्ट समिति:- शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्रा में उचित मार्गदर्शन एवं कोर्सेस् की जानकारियाँ दिलवाना। उभरते हुये छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार उनके कैरियर को आगे ले जाने, उनकी कठिनाईयों और समस्याओं को दूर कर उनकी यथायोग्य सहायता करना भी भार्गव सभा का ध्येय है। इसके अतिरिक्त व्यक्तित्व विकास, मानसिक जागरूकता, मानवीय गुणों का विकास करवाना भी इसी समिति के अन्तर्गत होगा।
विभिन्न शहरो में शिविर आयोजित कर सहायता पाने वाले तथा अन्य सभी छात्रा-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से चर्चा कर उनकी कठिनाईयों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें वाँछित सहायता दिलाना।
साभार -अखिल भारतीय भार्गव सभा