भार्गव पत्रिका सलाहकार समिति
भार्गव पत्रिका सलाहकार समिति:- अखिल भारतीय भार्गव सभा का मुखपत्र ‘भार्गव पत्रिका’ निरन्तर सूचना एवं
उपयोगी जानकारियों द्वारा समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रही है। भार्गव पत्रिका में अन्य क्या सामग्री जोड़ी जाये जो समाज के लिये उपयोगी और पाठकों के लिए रुचिकर हो। समाज में भार्गव पत्रिका का प्रचार एवं प्रसार करना। पत्रिका वैबसाइट पर बहुरंगी स्वरूप में उपलब्ध् रहती है। आप पत्रिका को ईमेल द्वारा निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उत्तम जीवनसाथी के चयन हेतु भार्गव पत्रिका समाज की भरपूर सेवा कर रही है। प्रायः 300 पुराने आजीवन सदस्यों को धरोहरराशि का सदस्य बनाना है।
साभार - अखिल भारतीय भार्गव सभा