भार्गव आश्रम समिति
भार्गव आश्रम-गंगा आश्रम हरिद्वार मैनेजिंग कमेटी:- भार्गव आश्रम सुखद प्रवास हेतु एक शान्त, सुरक्षित
एवं जाति का समागम स्थान है। नवीनीकरण के पश्चात् 14 वातानकुुिलत कमरों से 28 से 34 बन्धुओ के एक साथ ही ठहरने की सुविधा है। भार्गव आश्रम में यात्रियों के ठहरने के वर्तमान नियमों की समीक्षा कर समय-समय पर आवश्यक परिवर्तन करना है। उत्तम व्यवस्था एवं प्रचार द्वारा आश्रम की occupancy rate को बढ़ाने की विशेष योजना कार्यान्वित की जाय। नवीकरण व्यय में अभी 40 लाख रुपये अधिकव्यय हुए हैं, जिसे दान द्वारा सदस्यों के प्रयासों से प्राप्त किया जाय। ‘भविष्य रखरखाव कोष’ हेतु कम से कम 3-4 लाख रुपये प्रतिवर्ष की व्यवस्था लगातार दान द्वारा अथवा बचत द्वारा की जाय। समिति सदस्यों को भरसक प्रयास करने की आवश्यकता है।
साभार - अखिल भारतीय भार्गव सभा