अधिवेशन आयोजन एवम् प्रबंध समिति
अधिवेशन आयोजन एवं प्रबन्ध समिति:- वार्षिक अधिवेशन हेतु प्रस्तावित स्थानीय सभाओं में उपलब्ध सुविधओं
का अवलोकन कर कार्यकारिणी को अवगत कराना। वार्षिक अधिवेशन का नगर निश्चित होने के पश्चात् सम्बन्धित स्थानीय सभा को दिशा-निर्देश एवं सहायता देना तथा अधिवेशन सम्बन्धी समस्त कार्यक्रमों को सुचारु रूप से अन्य स्थानीय सभाओं के सहयोग से आयोजित करवाना। अध्विेशन के सभी कार्यों को सपफलतापूर्वक सम्पन्न कराना। समाज एवं सभाओं से अध्विेशन आयोजन हेतु धन राशि एकत्रित करने में पूर्ण सहयोग देना। अध्विेशन के आय-व्यय के विवरण को कार्यकारिणी में विभिन्न मदों में व्यय एवं आय के स्रोतों की विस्तृत चर्चा कर प्रस्तुत करना। अध्विेशन आयोजन हेतु बनायी गयी विभिन्न उपसमितियों के बीच सामंजस्य एवं समन्वय स्थापित करना। वार्षिक अधिवेशन की मार्गदर्शिका को प्रत्येक अध्विेशन के अनुभवों से समय-समय पर अपडेट करना।
साभार - अखिल भारतीय भार्गव सभा